Person Suddenly Found 7 Crores : समुद्र किनारे टहल रहा था शख्स की अचानक हाथ लगा, 7 करोड़ का खजाना

Person Suddenly Found 7 Crores : पैसा आज के समय में सबसे जरुरी चीजों में से एक है ,आजकल लोग पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं। लेकिन क्या हो अगर आपके हाथ अचानक 7 करोड़ रुपये लग जाए । लोगों के लिए यह सपने जैसा है लेकिन फ्लोरिडा के एक शख्स की जिंदगी में यह सपना सच हुआ है ।

Person Suddenly Found 7 Crores : समुद्र किनारे इंजॉय कर रहा था शख्स

जानकारी के मुताबिक फ्लोरिडा के रहने वाले एक शख्स को समुद्र से 7 करोड़ की का माल हाथ लगा । दरअसल यह शख्स फ्लोरिडा में समुद्र के किनारे इंजॉय कर रहा था कि तभी पानी में एक साथ उसे कई पैकेट्स पानी में तैरते हुए नजर आए। शख्स के हाथ जितने भी पैकेट्स लगे उसने सभी को बटोर लिया । किनारे आने के बाद उसने पैकेट्स की छानबीन करनी चाही लेकिन यह पैकेट्स पूरी तरीके से बंद थी इसलिए शख्स ने पुलिस को इस बात की सूचना दी ।

Person Suddenly Found 7 Crores : शख्स की इमानदारी देख पुलिस भी हैरान

वहीं पुलिस स्टेशन में जब ये पैकेट को खोले गए तो पता चला की समुद्र की लहरों में गोते लगा रहे इन पैकेट की कीमत पूरे 7 करोड़ रुपए हैं । फ्लोरिडा पुलिस इस शख्स की इमानदारी देखकर हैरान रह गई । पुलिस ने कहा कि अगर शख्स चाहता तो इस माल को बेचकर करोड़पति बन सकता था लेकिन इस शख्स ने पैकेट्स को हाथ तक नहीं लगाया और सीधे पुलिस के पास पहुंचा दिया ।आज के समय में जब लोग पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं तो वहीं इस शख्स की इमानदारी सबको हैरान कर रही है ।

ये भी पढ़े : अपने 7 महीने के बेटे को ऑनलाइन बेच रही थी महिला, तस्वीर देख लोग हुए हैरान