Python Snake In Haridwar : हरिद्वार के दिल्ली हाईवे पर एक अजगर बीच सड़क पर सैर सपाटे के लिए निकला जिसको देखकर वहां लोगों की भीड़ जुट गई और देखते ही देखते अजगर के सड़क पर आने के कारण दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
Python Snake In Haridwar : अजगर को देखने के लिए जुटी लोगों की भीड़
हरिद्वार क्षेत्र जंगल से सटा हुआ है जिस कारण यहां आए दिन रोज़ जंगली जानवरों की धमक सड़क पर देखने को मिलती रहती है और एक बार फिर कुछ ही नज़ारा हरिद्वार के दिल्ली हाईवे पर देखने को मिला जहां एक अजगर सैर सपाटे के लिए जंगल से निकलर बीच सड़क पर आ धमका।
Python Snake In Haridwar : लगभग आधे घंटे बाद सड़क से जंगल की ओर गया अजगर
अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने के साथ ही लोग अजगर की वीडियो बनाने लगे। जिसके बाद अजगर लगभर आधा घंटे तक सड़क पर ही टहलता रहा और बाद में खुद ही अजगर जंगल की ओर निकल पड़ा जिसके बाद जाम को खुलवाया गया।
ये भी पढ़े : कोरोना को लेकर सीएम धामी ने ली आपातकालीन बैठक, शादी समारोह में 200 लोग ही हो सकेंगे शामिल