Agricultural Laws Were Withdrawn : आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, बता दें कि लंबे समय से चले आ रहे किसान आंदोलन के आगे मोदी सरकार को झुकना पड़ा है । जी हां प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला लिया है । आपको बता दें अब से कुछ ही देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है।
Agricultural Laws Were Withdrawn : पीएम बोले हम अपनी बात किसानों को नहीं समझा पाए–

प्रधानमंत्री ने तीन किसी कानून वापस लेते हुए कहा की कृषि में सुधार के लिए तीन कानून लाए गए थे ताकि छोटे किसानों को और ताकत मिले । पीएम मोदी ने आगे कहा कि सालों से यह मांग देश के किसान और विशेषज्ञ और अर्थशास्त्री कर रहे थे । जब यह कानून लाए गए थे तो संसद में भी चर्चा हुई देश के किसानों संगठनों ने इसका स्वागत भी किया समर्थन भी किया । मैं सभी का बहुत-बहुत आभारी हूं । साथियों हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए देश के कृषि जगत के हित में गांव गरीब के हित में पूर्ण समर्थन, नेक नियत से कानून लेकर आई थी । लेकिन इतनी पवित्र बात पूर्ण रूप से किसानों के हित की बात हम किसानों को समझा नहीं पाए।
Agricultural Laws Were Withdrawn :

Agricultural Laws Were Withdrawn : प्रधानमंत्री बोले चलिए नई शुरुआत करते हैं–
भले ही किसानों का एक बार किस का विरोध कर रहा था ने बातचीत का प्रयास किया यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया पीएम मोदी ने कहा कि हमने कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया साथ ही पीएम मोदी ने किसानों से अपील की कि आप अपने घर लौटे खेत में लौटे परिवार के बीच लौटे एक नई शुरुआत करते हैं।
ये भी पढ़े : युवक का अजब-गजब कारनामा, लोअर खोया तो घर पर बुला ली पुलिस, वीडियो वायरल