Son In Law Gave Poison To In Laws : दहेज नहीं मिलने पर दामाद ने पत्नी सहित ससुरालवालों को दिया ज़हर, पत्नी की मौत

Son In Law Gave Poison To In Laws : उत्तर प्रदेश के इटावा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है । इटावा में ससुराल आए एक व्यक्ति ने खाने में जहर मिला दिया । जिसके बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई । बताया जा रहा है की युवक की बेटी, साली, और ससुर की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और तीनो लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

पुलिस की पूछताछ जारी

Son In Law Gave Poison To In Laws

Son In Law Gave Poison To In Laws :

मौके पर पहुंचे सीओ सैफई पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं । इटावा के एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि खाने में जहर मिलाने की बात सामने आई है और इस विषय में आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।

दहेज नहीे मिलने पर पत्नी को करता था प्रताड़ित

यह मामला इटावा जनपद के सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला का बताया जा रहा है । खबर है कि साल 2015 में सरिता का विवाह फिरोजाबाद के प्रमोद के साथ हुआ था। शादी के तुरंत बाद प्रमोद ने दहेज के लिए सरिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था इसके चलते सरिता 10 महीने पहले अपने परिवार वालों के पास वापस आ गई थी ।

ये भी पढ़ें : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले मुख्यमंत्री धामी, कई लंबित मसलों पर हुआ मंथन

Son In Law Gave Poison To In Laws : बदला लेने की भावना से दिया ससुरालियों को ज़हर

लेकिन प्रमोद के दिमाग में बदला लेने की सोच पनप रही थी जिसके चलते प्रमोद ससुराल गया और उसने आटा, दूध, चावल, दही और अन्य खाने की सामग्री में विषैला पदार्थ मिला दिया । जिसकी सेवन करने से पत्नी सरिता की मृत्यु हो गई ।