Uttarakhand Corona Update : उत्तराखंड में भले ही कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ रही हो लेकिन प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना के 14 मामले सामने आए जबकि एक व्यक्ति की कोरोना से मौत की पुष्ठी हुई है।
प्रदेश में अभी भी कोरोनावायरस का खतरा बरकरार
उत्तराखंड में कोरोना को लेकर भले ही लोग बेखौफ नजर आ रहे हो और मास्क का प्रयोग करते ना दिखाई दे रहे हों लेकिन अभी भी प्रदेश में कोरोनावायरस का डर लगातार बना हुआ है। उत्तराखंड हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोनावायरस के शनिवार को 14 मामले जिनमें देहरादून में 8, हरिद्वार में 1, पौड़ी में 2, उत्तरकाशी में 1, और नैनीताल में 2 लोगों में कोराना की पुष्ठी के मामले सामने आए हैं जबकि राहत की बात ये रही की राज्य के अन्य जिलों में कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं। हांलकि शनिवार को कोरोना की वजह से एक व्यक्ति की मौत का मामला जरूर सामने आया है।
ये भी पढ़ें : CM Pushkar Janta Milan : सीएम पुष्कर ने लगाया जनता दरबार, फरियादियों की समस्याओं को सुनकर किया निस्तारण
Uttarakhand Corona Update : प्रदेश में 393 है कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या
मौजूदा समय की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कोरोना का साया बरकरार है। राज्य में अबतक कोरोना के 343084 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 329251 लोग कोरोना को मात देकर ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं जबकि कई लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत भी हो चुकी है। तो वहीं एक्टिव केस की बात करें तो प्रदेश में अभी भी 393 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं।
कोरोना को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू 7 सितंबर तक
कोरोना की रफ्तार भले ही धीमी पड़ गई हो लेकिन सरकार भी कोरोना को लेकर पूरी तरीके से सचेत नज़र आ रही है। प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 7 सितंबर तक बढ़ाया हुआ है हालंकि कर्फ्यू में कई तरह की छूट जरूर दी गई है।