Riya Kapoor – Radhe Maa : अनिल कपूर की बेटी और सोनम कपूर की बहन रिया कपूर की शादी काफी चर्चा में रही थी । आपको बता दें रिया ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ सात फेरे लिए थे। रिया कपूर की शादी की कई तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसके बाद से ही रिया कपूर सुर्खियों में छां गई थी ।
Riya Kapoor – Radhe Maa : रिया को यूजर्स ने कहा राधे मां
रिया इन दिनों एक बार फिर से चर्चा में है । दरअसल हाल फिलहाल में ही रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ पिक्चर शेयर की थी । यह पिक्चर्स उनके फ्रेंड्स द्वारा रिया के लिए आयोजित की गई छोटी सी रिसेप्शन पार्टी की थी । रिया ने अपने रिसेप्शन की फोटो जैसे ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की । वैसे ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया । लोगों द्वारा किए गए कमेंट से यह साफ हो गया कि लोगो को रिया का ये लुक बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है । इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने तो रिया की तुलना राधे मां से करनी शुरू कर दी है।
रिसेप्शन पार्टी में पहनी थी ये ड्रेस
इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई रिया की फोटोस में रिया ने लाल रंग का फुल स्लीव्स का टॉप पहना है और वाइट कलर की स्कर्ट पहनी है । जबकि रिया ने अपने बाल खुले रखे हैं और माथे पर बड़ी बिंदी भी लगाई है । रिया का लुक देखकर लोगों ने उन्हें राधे मां से कंपेयर करना शुरू कर दिया । फिलहाल रिया ने अभी ट्रोलर्स का कुछ जवाब नहीं दिया है लेकिन फोटो अपलोड करने के बाद से ही रिया कपूर का ये लुक चर्चा में आ गया है ।
बेहद सिंपल अंदाज में रचाई थी शादी
अनिल कपूर और सुनीता कपूर की छोटी बेटी रिया की शादी इसी महीने 14 अगस्त को हुई थी । आपको बता दें, कि रिया की शादी बेहद सिंपल अंदाज में हुई थी । शादी में ज्यादा लोग शामिल नहीं हुए थे । रिया की शादी में उनका परिवार और उनके करीब दोस्त ही शामिल हुए थे । आपकी जानकारी के लिए बता दें,कि अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर एक प्रोड्यूसर होने के साथ फैशन स्टाइलिश भी हैं ।