Man Married To Cobra Snake : प्रेम कहानी के कितने ही किस्से आपने सुने या पढ़ें होंगे लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि किसी इंसान ने कोबरा सांप से शादी की हो नहीं ना लेकिन ऐसा ही हैरतअंगेज करने वाली ख़बर थाईलेंड की है जहां एक युवक ने 10 फीट लंबे कोबरा सांप से शादी रचाई है।
शादी को सात जन्मों का साथ निभाने वाला रिश्ता कहा गया है लेकिन क्या हो जब साथ निभाने वाला कोई इंसान नहीं बल्कि नाग हो जी हां ये हैरतअंगेज करने वाला मामला थाईलेंट का है जहां एक युवक ने 10 फीट लंबे कोबरा सांप से शादी रचाई है। युवक का कहना है कि 5 साल पहले उसकी गर्लफ्रेड एक हादसे में गुजर गई थी जो बाद में कोबरा सांप के रूप में पुर्नजन्म लेकर उसकी जिन्दगी में वापस आई है जिसके बाद कुदरत के सभी नियमों को परे रखकर इस युवक ने कोबरा सांप को अपनी पत्नी के रूप में अपनाकर उससे सात जन्मों का रिश्ता बांध लिया और शादी कर ली।
शादी के बाद से दोनों पति—पत्नी की तरह रहते हैं साथ
शादी के बाद से ही दोनों पति—पत्नी की तरह रहते हैं और हैरान करने वाली बात तो ये है कि दोनों साथ में क्वालिटी टाइम बिताते हुए साथ टीवी भी देखते हैं और पिकनिक भी मनाते हैं। युवक का कहना है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड से बेहद प्यार करता था तभी तो वो उसकी जिन्दगी में कोबरा सांप का शरीर
लेकर दोबारा वापस आई है जिसे वो पत्नी रूप में पाकर बेहद खुश है।
Man Married To Cobra Snake : बौद्ध धर्म को मानता है युवक
दरहसल कोबरा सांप से शादी करने वाला ये युवक बौद्ध धर्म को मानने वाला है और बौद्ध धर्म में ऐसी मान्यता है कि इंसान मरने के बाद जानवर का रूप ले लेता है। इस बात को असर जिन्दगी में उतारते हुए इस युवक ने 10 फीट लंबे कोबरा सांप से शादी रचा ली और दोनों साथ में एक खुशहाल जिन्दगी गुजारते हुए साथ जिन्दगी यापन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Cobra is the common of various elapid snakes