Uttarakhand Rain Alert : उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इन जिलों में बिजली गिरने की घटना आ सकती है सामने

Uttarakhand Rain Alert : उत्तराखंड में उमस भरी गर्मी से जल्द लोगों को राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में अगले 72 घंटों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है जिसके लिए विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड में मौसम ​विभाग द्वारा भविष्यवाणी की गई है। विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। जिससे कहीं ना कहीं उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के गढ़वाल क्षेत्र के साथ ही देहरादून में भी बारिश व गर्जना हो सकती है तो वहीं कुमाउ के भी कई क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना विभाग द्वारा जताई गई है। मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा ​गया है की गुरूवार को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी, चमोली, देहरादून सेमत अन्य जिलों में बारिश के साथ ही गर्जना भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें : PM modi VC on kedarnath : पीएम मोदी ने की केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा, दिए ये निर्देश

Uttarakhand Rain Alert : इन जिलों में बिजली गिरने की घटना आ सकती है सामने

मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के कुमाउ क्षेत्र के लिए बारिश के साथ ही बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा ​है कि कुमाऊँ क्षेत्र के ​नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले में आज बारिश के साथ ही बिजली गिरने की घटना भी सामने आ सकती है जिसके लिए विभाग ने सभी से सतर्कता बरतने की अपील की है। विभाग द्वारा कहा ​गया है कि बिजली कड़कने के समय अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलें और घर में ही रहें।

मौसम विभाग द्वारा बारिश के रिकॉर्ड को लेकर भी रिपोर्ट जारी की गई है। विभाग के अनुसार मौनसून सीजन में पूरे प्रदेश में इस बार जहां बारिश सामान्य से 3 प्रतिशत कम हुई तो वहीं बागेश्वर, अल्मोड़ा, चमोली जिलों में बारिश सामान्य से ज्यादा आंकी गई है। हालंकि ओवरआॅल इस बार मौनसून में बारिश 3 प्रतिशत कम हुई है।

ये भी पढ़ें : Uttarakhand