Pawandeep winner : सोनी टीवी का चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 आज समापन हो गया है जिसमें उत्तराखंड के पवनदीप जनता के दिल को जीतने में कामयाब हुए और इस शो के विनर बने। पवनदीप राजन के साथ अरुणिता कांजीलाल फर्स्ट रनर अप बनी । तो वहीं सायली कांबले, मोहम्मद दानिश, निहाल तारो और शनमुखप्रिया क्रमश ने तीसरे, चौथे, पांचवे और छठे स्थान पर अपनी जगह बनाई ।
इंडिया के नंबर वन शो में से एक इंडियन आइडल का आज ग्रैंड फिनाले रहा जिसमे इंडियन आइडल का खिताब उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने अपने नाम किया। इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी के साथ ही पवनदीप ने ₹25 लाख का चेक व एक स्विफ्ट कार भी अपने नाम की । 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी अपने नाम करने वाले पवनदीप राजन ने ग्रैंड फिनाले में शानदार और बेहद लाजवाब परफॉर्मेंसेस दी । पवनदीप में काफिराना, सड्डा हक जैसे कई लाजवाब गाने गाए। इस दौरान शो के जज विशाल ददलानी शो फिनाले में आए और उन्होंने पवनदीप से कहा कि जब मैंने तुम्हें पहली बार सुना था तब ही मुझे यह एहसास हो गया था कि तुम एक स्टार परफॉर्मर हो।
Pawandeep winner : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी थी शुभकामनाएं
पवनदीप राजन मूल रूप से उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले है । इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी अपने नाम कर पवनदीप ने उत्तराखंड का नाम खूब रोशन किया है । आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेहतरीन गायकी का हुनर रखने वाले व फाइनल तक का सफर तय करने वाले पवनदीप राजन को ढेरों शुभकामनाएं दी थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पवनदीप से फोन पर बात करूं ने फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी थी।
Pawandeep winner : इंडियन आइडल 12 से पहले जीत चुकें है ये खिताब
उत्तराखंड के चंपावत जिले में जन्मे पवनदीप बचपन से ही संगीत का हुनर रखते थे । उन्हें बचपन से ही संगीत क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाह थी और इस चाह के चलते ही वह चंडीगढ़ चले गए । साल 2015 पवनदीप के राजन के लिए बहुत खास रहा इस साल उन्होंने गायन रिऐलिटी श्रंखला ‘द वॉइस इंडिया’ का खिताब अपने नाम किया और विजेता बने इसके बाद पवनदीप ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वे लगातार गायकी की दुनिया में आगे बढ़ते रहे ।