250 Dogs Killed In Maharastra : आमतौर पर आपने यह बात सुनी होगी की रंजिश के चलते हैं किसी इंसान ने दूसरे इंसान से बदला लिया, लेकिन इन दिनों जानवरों के एक दूसरे से बदला लेने की खबर सुर्खियों में छाई हुई है । यह खबर महाराष्ट्र के वीड से है जहां बंदरों ने बदले की आग में अब तक 250 कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया है।
250 Dogs Killed In Maharastra : क्या है पूरा मामला
दरअसल यह पूरा मामला तब सुर्खियों में आया जब महाराष्ट्र के वीड में एक के बाद एक कुत्ते की दर्दनाक मौत हो रही थी। बताया जा रहा है बंदर और कुत्तों के बीच इस रंजिश का सिलसिला तब शुरू हुआ जब कुछ कुत्तों ने बंदरों के एक बच्चे की जान ले ली थी इसके बाद बंदरों ने इंतकाम लेने की ठानी ।
250 Dogs Killed In Maharastra : क्या कहते है गांव वाले
गांव वालों का कहना है कि बंदर अचानक कुत्ते या कुत्तों के बच्चों को उठा ले जाते हैं और फिर पेड़ पर ले जाकर उन्हें नीचे फेंक देते हैं। जिससे उनकी मौत हो जाती है। इतना ही नहीं बंदर कुत्तों के बाद अब गांव वालों पर भी हमला कर रहे हैं। जिससे गांव में दहशत का माहौल है । बताया ये भी जा रहा है कि इन आतंकी बंदरों में से दो बंदरों को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है।
ये भी पढ़े : पालतू गाय से था ऐसा प्यार कि, शख्स ने निकाली शव यात्रा