उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में शनिवार को सेरसी बडासू के पास क्रेस्टल एविएशन के एक हेलीकॉप्टर को सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हेलीकॉप्टर में पांच यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं।
एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन के अनुसार गुप्तकाशी में तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर को आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी। हालांकि रात बड़ी खबर यह रही की सभी यात्री सुरक्षित थे।
वही इस पूरे मामले पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव को निर्देशित किया गया है कि पूरे मामले को लेकर जल्द बैठक बुलाए और मामले की गहनता से जांच करे।