देहरादून स्मार्ट सिटी की ओर एक और कदम बढ़ा रहा है। नगर निगम अब राजधानी की गलियों को सौर ऊर्जा से जगमगाने की योजना पर तेजी से काम कर रहा है। इस योजना के तहत लगभग 5500 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट लगाए जाएंगे, जिससे शहर की एक लाख से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें सौर ऊर्जा से संचालित हो सकेंगी। इस परियोजना के लिए एक कंपनी ने नगर निगम के सामने प्रस्ताव रखा है, जिस पर अधिकारी गंभीरता से विचार कर रहे हैं। योजना के तहत निगम को 75-75 किलोवाट के करीब 70 प्लांट लगाने होंगे, ताकि केंद्र सरकार की सब्सिडी का लाभ मिल सके।
सबसे बड़ी चुनौती इन प्लांटों के लिए जगह तलाशने की है, लेकिन मेयर सौरभ थपलियाल का कहना है कि निगम इसके लिए पूरी तरह तैयार है। उनका कहना है कि यह योजना न सिर्फ पर्यावरण के लिए फायदेमंद होगी, बल्कि निगम की जमीनों का भी बेहतर उपयोग किया जाएगा। हम देहरादून को सौर ऊर्जा की दिशा में आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्लांट के लिए उपयुक्त स्थानों की पहचान कर ली जाएगी और हम जल्द ही इसे धरातल पर उतारेंगे।
इस पहल से नगर निगम को हर साल लगभग 10 करोड़ रुपये की बचत होगी, जो अभी स्ट्रीट लाइटों के बिजली बिल में खर्च होते हैं। इसके साथ ही निगम की बिजली विभाग पर निर्भरता भी कम होगी और शहर पर्यावरण की दिशा में एक नई मिसाल पेश करेगा। सौर ऊर्जा न सिर्फ खर्च में कटौती लाएगी, बल्कि यह दून शहर को एक हरित और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में आगे ले जाएगी।