सीजफायर उल्लंघन पर सीएम धामी का पाकिस्तान को दो टूक, आतंकवाद पर भी जमकर घेरा

देहरादून: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव पिछले कुछ घंटों से थमा हुआ नजर आ रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 10 मई की शाम सीजफायर की घोषणा की गई. भारत और पाकिस्तान ने भी जमीन, समुद्र और हवा में तत्काल संघर्ष विराम पर सहमति जताई.लेकिन घोषणा के कुछ ही घंटों बाद, पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और जम्मू-कश्मीर में कई ड्रोन भेजे. वहीं इस मामले पर कई राजनीतिक दलों ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. सीएम धामी ने भी पाकिस्तान को जमकर खरी खोटी सुनाई.

सीएम धामी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि, ‘पाकिस्तान के आस्तीन में आतंकवाद नहीं बल्कि आतंकवाद के आस्तीन में पूरा पाकिस्तान पल रहा है और ऐसे सांपों के फनों को कुचलना नया भारत बखूबी जानता है.

पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व में सरकार राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य कर रही है. आज सेना का मनोबल बढ़ा है. अब हमारी सेना आतंक बर्दाश्त नहीं करती है. बल्कि आतंकियों को घर में घुस कर मारती है. यह भारत की सशक्त नीति का परिणाम है कि चार दिन में ही पाकिस्तान को युद्ध विराम के लिए मजबूर होना पड़ा’.