मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को फिर सियासी निशाना साधा है। नादौन में पत्रकारों से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार किया है।
सीएम सुक्खू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर सिर्फ ढिंढोरा पीट रहे हैं। उन्होंने पांच साल कुछ नहीं किया।समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंचने के लिए हम योजनाएं लेकर आए।जयराम बार-बार सरकार गिराने की बात करते हैं। क्योंकि वो मैथेमेटिक्स में कमजोर हैं।