सीएम धामी ने हरिद्वार में किया सिटी स्पोर्ट्स कंपलेक्स का लोकार्पण, मंत्री सतपाल महाराज भी रहे मौजूद - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

सीएम धामी ने हरिद्वार में किया सिटी स्पोर्ट्स कंपलेक्स का लोकार्पण, मंत्री सतपाल महाराज भी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से निर्मित सिटी स्पोर्ट्स कंपलेक्स का लोकार्पण किया। शुक्रवार को हरिद्वार अंतर्गत लगभग 55 करोड़ की लागत की 239 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया।इस दौरान उनके साथ पर्यटन एवं लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे। सतपाल महाराज ने फेसबुक पर जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ राज्य में खेल और युवाओं के विकास को प्राथमिकता देते हुए आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया। यह कॉम्प्लेक्स युवाओं को विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ उनके कौशल को निखारने में मदद करेगा।इसके साथ ही हरिद्वार की नगर निकायों की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया। ये योजनाएं हरिद्वार को एक आधुनिक और विकसित शहर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगी।

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि  खेल, शिक्षा, सड़क एवं नगर विकास से जुड़ी ये सभी परियोजनाए धर्मनगरी हरिद्वार में विकास की गंगा बहाने का कार्य करेंगी। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से नवनिर्मित सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बनाए गए लॉन टेनिस कोर्ट, क्रिकेट प्रैक्टिस पिच, फुटसल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट एवं जिम हरिद्वार के साथ-साथ पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे।

सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण प्रदेश में आयोजित होने वाले इस बार के 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस खेल कॉम्प्लेक्स के बनने के बाद अब कुंभनगरी हरिद्वार को खेल नगरी के रूप में भी एक नई पहचान मिलेगी। संपूर्ण प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, सड़क, पेयजल, रेल एवं हवाई कनेक्टिविटी से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को निरंतर मजबूत किया जा रहा है । हरिद्वार में निर्मित हो रहे मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। वहीं लालढांग क्षेत्र में मॉडल डिग्री कालेज की स्थापना भी की गई है। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए ग्राम श्यामपुर में स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की गई है। धर्मनगरी हरिद्वार को भी काशी विश्वनाथ एवं उज्जैन महाकाल कॉरिडोर की भांति भव्य और दिव्य रूप देने के लिए हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर की डीपीआर भी तैयार हो चुकी है।