सीएम धामी दिल्ली दौरे पर, केंद्रीय मंत्री गडकरी और भूपेंद्र यादव से की मुलाकात

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली के दौरे पर हैं. इस दौरान गुरुवार 8 मई को सीएम धामी ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. दोनों ही मंत्रियों से मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने राज्य की कुछ प्रमुख योजनाओं पर चर्चा की.

सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सड़कों के दबाव को झेलने लायक बनाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि सभी सड़कों की यातायात क्षमता बढ़ाने बेहद जरूरी है. राज्य में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है.

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री धामी ने नितिन गडकरी से ऋषिकेश बाईपास परियोजना की स्वीकृति देने के अलावा बिहारीगढ़ से रोशनाबाद तक की 33 किलोमीटर लंबी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में स्वीकृति देने का भी अनुरोध किया. इसके साथ ही सीएम धामी ने देहरादून शहर की ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए बिंदाल व रिस्पना नदियों पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को एनएच-7 के लूप के रूप में स्वीकृत किए जाने का भी आग्रह किया.