सीआईए स्टाफ की टीम को मिली कामयाबी, चार पिस्टल और टॉय गन समेत तीन बदमाश गिरफ्तार - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

सीआईए स्टाफ की टीम को मिली कामयाबी, चार पिस्टल और टॉय गन समेत तीन बदमाश गिरफ्तार

सीआईए स्टाफ की टीम ने आपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के दौरान तीन बदमाशों को काबू किया है। उनके पास से चार देसी पिस्तौल तथा एक एयर पिस्टल के साथ-साथ तीन कारतूस भी बरामद किए हैं। उक्त बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे, जिससे पहले पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उनको काबू कर लिया है। इसकी पुष्टि करते हुए एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने पुलिस लाइन में आयोजित एक प्रेसवार्ता में बताया कि तीनों आरोपियों में से एक मुख्य आरोपी पर पहले भी लड़ाई-झगड़े और आर्म्स एक्ट के पांच मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं और वह मार्च माह में जेल से जमानत पर बाहर आया है।