सात साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या, पाइप से बंधे थे पैर - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

सात साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या, पाइप से बंधे थे पैर

कपूरथला के भुलत्थ में एक हफ्ते से लापता बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मासूम का क्षत-विक्षत हालत में गांव के खेतों में बनी मोटर के कमरे की छत पर मिला है। उसकी दोनों आंखें बाहर निकली हुई थी। पाइप से पैर बंधे हुए थे। शरीर सड़ चुका था और कीड़े रैंग रहे थे। प्राथमिक जांच में हत्या का मामला लग रहा है।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह और थाना भुलत्थ के एसएचओ हरजिंदर सिंह ने पुलिस टीम सहित शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

एसएचओ हरजिंदर सिंह ने बताया कि फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार बच्चे का शव देखकर लग रहा है कि उसका गला घोंट कर हत्या की गई है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

पुलिस को दी गई शिकायत में विनोद कुमार निवासी बहादरपुर थाना रोहाणियां जिला बनारस (यूपी) हाल निवासी भुलत्थ ने बताया कि 20 नवंबर को उसका बेटा गोलू शाम सात बजे के करीब बाजार से हरी मिर्च लेने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उन्होंने अपने स्तर पर बच्चे की तलाश की। लेकिन आज तक उसका कोई सुराग नहीं लगा। किसी ने उन्हें बताया कि भुलत्थ के सरकारी कॉलेज की बैक साइड खेतों की मोटर की छत पर बच्चे की लाश पड़ी है। जब वह पत्नी पूजा को लेकर वहां पहुंचा तो देखा कि वह लाश उनके बेटे गोलू की थी। उसके दोनों पैर पाइप से बंधे थे।