शीतकालीन यात्रा पर पुलिस की तैयारी,  खांका किया गया तैयार - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

शीतकालीन यात्रा पर पुलिस की तैयारी,  खांका किया गया तैयार

शीतकालीन चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने अपनी तैयारियों को चाक चौबंद करना शुरू कर दिया है,चुनौतियां जरूर है लेकिन उन चुनौतियों से कैसे निपटा जाए इसको लेकर भी लगातार खाका तैयार किया जा रहा है।

प्रशासनिक स्तर पर शीतकालीन यात्रा में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात करके यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा हैं,जानकारी देते हुए आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप ने बताया कि शीतकाल के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी भी देखने को मिलती है जिससे कई मार्ग अवरुद्ध होने की आशंका भी बनी रहती है।

ऐसे में संवेदनशील इलाकों को चिन्हित किया जा रहा है ताकि शीतकालीन यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को दिक्कतों का सामना न करना पड़े