विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने जनपद उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शक्ति पुरम में आयोजित “मेधावी छात्र सम्मान समारोह” में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर में मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया ।
समारोह के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि हमारे समाज को आगे बढ़ाने में शिक्षा का बहुत बड़ा योगदान है और ऐसे सम्मान समारोह ऐसे प्रेरणास्त्रोत होते हैं, जो बच्चों को और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर यमनोत्री विधानसभा क्षेत्र के विधायक Sanjay Dobhal संजय डोभाल भी उपस्थित रहे।