न्यायालयों में लम्बे समय से लम्बित वादों के त्वरित निपटारे को लेकर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर सिविल जज एसडी देहरादून ने बताया कि 14 सितम्बर को एक दिवसीय राष्ट्रीय लोक अदालत के अन्तर्गत देशभर के न्यायालयों में लंबित वादों का निपटारा किया जाएगा।
14 सितंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
इसी क्रम में देहरादून जिले के भी सभी न्यायालय जिसमें विकासनगर, चकराता, डोईवाला और ऋषिकेश सभी में 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमे सिविल प्रकृति के वाद, चेक बाउसिंग, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, फैमिली मैटर के साथ ही क्रिमिनल के शम्मी प्रकृति के मामलों का निस्तारण किया जायेगा।