रामनगर में दहशत का पर्याय बने गुलादार को किया गया ट्रेंकुलाइज, लोगों ने ली राहत की सांस

रामनगर: आखिरकार रामनगर के अपर कोसी क्षेत्र में बीती तीन दिनों से चहलकदमी करने वाले बाघ को पकड़ लिया गया है. आबादी के पास बाघ की लगातार मौजूदगी ने मॉर्निंग और इवनिंग वॉकर्स में खौफ का माहौल बना दिया था, लेकिन बाघ के ट्रेंकुलाइज करने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

दरअसल, रामनगर वन प्रभाग के अपर कोसी ब्लॉक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटा हुआ इलाका है. इस क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से एक बाघ की मौजूदगी की खबरें मिल रही थीं. लोगों ने कई बार उसे नगर वन के पास घूमते हुए देखा, जो कि आमतौर पर लोगों की सैर-सपाटा करने की पसंदीदा जगहों में से एक है. बाघ के दिखने के बाद से ही लोगों में डर और बेचैनी का माहौल था.