देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसे में राजभवन में भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह ने ध्वजारोहण किया और साथ ही प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बधाई दी।
विकसित भारत के सपने को मिलकर करेंगे पूरा
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड गुरमीत सिंह ने राज भवन देहरादून में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया। राज्यपाल ने देश एवं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अब समय है कि विकसित भारत का जो सपना देखा गया है 2047 तक जिसे पूरा करना है। उसके लिए हम सभी लोग मिलकर कार्य करें और देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाएं।