राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अब 25 जून तक दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसमें 1320 सीटों के लिए पंचकूला, रायुपररानी, कालका स्थित बिटना में आवेदन का मौका विद्यार्थियों को दिया जाएगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला के प्रधानाचार्य मनदीप बेनीवाल ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया के लिए विभाग के द्वारा आनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाइट
https://www.admissions.itiharyana.gov.in पर 7 जून से 21 जून तक समाप्त होना था। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा आईटीआई में ऑनलाइन की तिथि को 25 जून तक बढ़ा दिया हैं। दाखिला संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश बारे विवरण पत्रिका, संस्थानों की सूची एवं संस्थानवार सीटों बारे सूचना उपरोक्त वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। विभिन्न दाखिला चरणों में मेरिट एवं सीट अलाॅटमेंट जारी करने के कार्यक्रम बारे सूचना भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।