युवा नीति के तहत उत्तराखंड में युवाओं को भत्ता दिए जाने की तैयारी में धामी सरकार - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

युवा नीति के तहत उत्तराखंड में युवाओं को भत्ता दिए जाने की तैयारी में धामी सरकार

धामी सरकार उत्तराखंड में युवा नीति के तहत युवाओं को भत्ता दिए जाने की तैयारी कर रही है। युवा कल्याण एवं नियोजन विभाग द्वारा बनाए गए युवा नीति के ड्राफ्ट में इस प्रस्ताव को शामिल किया गया है। मौजूदा ड्राफ्ट के कुछ बिंदुओं पर असहमति जताते हुए मंत्री रेखा आर्य ने इस संदर्भ में सभी वर्ग के युवाओं की राय लेने के निर्देश दिए है। बता दे की युवा नीति के ड्राफ्ट को लेकर मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा देहरादून में अधिकारियो की बैठक ली । इस दौरान उन्होंने युवा नीति का फाइनल ड्राफ्ट 12 जनवरी तक तैयार करने को कहा।

 

उन्होंने कहा-युवा नीति में 15 वर्ष से 35 साल तक के युवक-युवतियों को शामिल किया जाए। उन्होंने युवा नीति को तैयार करने से पहले सीमांत और आपदा प्रभावित क्षेत्रों, अनुसूचित जाति,जनजाति,ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के युवक-युवतियों का मत जानने के निर्देश दिए।