उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में पिछले 24 घंटे से लगातार बर्फबारी जारी है. बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में चल रहा द्वितीय चरण का पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो गया है. भारी बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में करीब 1 फीट की बर्फ जम चुकी है और लगातार बर्फबारी जारी है। यही नहीं बद्रीनाथ धाम में भी बर्फबारी का दौर जारी है जिसकी वजह से बद्रीनाथ धाम में भी तापमान में गिरावट के चलते ठंड बढ़ गई है।