मस्जिद में अफरा तफरी का माहौल, अचानक लड़ दो पक्ष चले लात घूसे - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

मस्जिद में अफरा तफरी का माहौल, अचानक लड़ दो पक्ष चले लात घूसे

यूपी में मुरादाबाद की एक मस्जिद में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना इलाके के उमरी सब्जी पुर गांव की बड़ी मस्जिद का है. वीडियो में नमाज पढ़ने आए दो गुटों में लात-घूसे और बेल्टें चलते नजर आ रहे हैं. मस्जिद में अफरा तफरी का माहौल दिख रहा है, जिसको जो मिल रहा है उसी से एक दूसरे पर वार कर रहा है. मस्जिद के अंदर लाठी और डंडे भी बरसे. वीडियो में कुछ लोग डंडे से भी मारते हुए नजर आ रहे हैं.

मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना इलाके के उमरी सब्जी पुर गांव की बड़ी मस्जिद में लोग नमाज पढ़ने के लिए आए थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर नमाजियों में कहासुनी हो गई. इसके बाद एक ही समुदाय के दो पक्षों के लोग एक दूसरे पर टूट पड़े और जमकर मारपीट की. इन लोगों ने देखते ही देखते मस्जिद को आखांड़ा बना दिया और लात-घूसे, बेल्ट और डंडे बरसाना शुरू कर दिया.

मस्जिद में लाठी और बेल्ट से दे दनादन
वीडियो शुक्रवार की बताई जा रही है. जुमे की नमाज पढ़ने आए नमाजियों के बीच आखिर किस बात को लेकर मारपीट हुई, इसके पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. बता दें कि मारपीट के दौरान कई लोगों के कपड़े भी फट गए. तो वहीं कई लोगों घायल भी हुए हैं. इसको लेकर पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.