मरीजों को अब नहीं लगाने पड़ेंगे दूसरे शहरों के चक्कर, श्रीनगर बेस अस्पताल में शुरू हुई कार्डियो ओपीडी

श्रीनगर: बेस अस्पताल श्रीनगर में एक दिवसीय कार्डियो ओपीडी की शुरुआत हो गई है. जिसमें पहले ही दिन 20 से अधिक मरीजों ने हार्ट से जुड़ी समस्याओं के लिए परामर्श लिया. यह सुविधा प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की पहल पर शुरू की गई है, जिससे गढ़वाल क्षेत्र के मरीजों को बड़ी राहत मिली है.

दून अस्पताल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमर उपाध्याय ने ओपीडी में पहुंचे मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवाएं और परामर्श दिया. उन्होंने मौके पर ही कुछ मरीजों की इको जांच भी की, साथ ही दो भर्ती मरीजों का भी इलाज किया. डॉ. उपाध्याय ने बताया कि बेस अस्पताल में अत्याधुनिक कैथ लैब भी तैयार हो चुकी है और जल्द ही इसका संचालन शुरू किया जाएगा. जिससे हृदय रोगियों को और अधिक सुलभ इलाज मिल सकेगा.

मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य एवं चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि आने वाले समय में कार्डियो ओपीडी को हर महीने दो दिन आयोजित किया जाएगा, जिसमें अन्य विशेषज्ञ कार्डियोलॉजिस्टों को भी बुलाने की योजना है. इसके साथ ही कैथ लैब के संचालन को लेकर भी प्रक्रिया अंतिम चरण में है.