देहरादून: उत्तराखंड में खाली पड़े करीब 7000 आंगनबाड़ी और सहायिकाओं के पदों पर जल्द नियुक्ति होने जा रही है. तमाम प्रक्रियाएं जल्द ही पूरी कर उन्हें नियुक्तियां दी जाएंगी. यह जानकारी महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने दी.
दरअसल, आज यानी 1 मई को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने ग्राम पंचायत कंडोली में नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 7000 से ज्यादा आंगनबाड़ी वर्करों/सहायिकाओं के पद खाली पड़े हैं. ऐसे में नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही पूरी करने के बाद उनकी नियुक्ति की जाएगी.
करीब 12 लाख रुपए की लागत से बना कंडोली में आंगनबाड़ी भवन: रेखा आर्या ने कहा कि करीब 12 लाख रुपए की लागत से बने नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन से बच्चों को काफी फायदा मिलेगा. आंगनबाड़ी केंद्रों को एक संस्था के रूप में सशक्त करने पर सरकार लगातार काम कर रही है. सरकार आंगनबाड़ी वर्करों के काम को सुगम और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.