उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने नई दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों का शेड्यूल तय करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री का आभार जताया।खेल मंत्री रेखा आर्या ने केंद्रीय मंत्री को प्रदेश में आने का भी न्योता दिया है।
खेल मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के लिए गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी का गठन होने से अब आगे की कार्रवाई शुरू करने में कोई कठिनाई नहीं आएगी। राज्य में 38 वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है और 28 जनवरी से इसकी शुरुआत होगी।