भारत—पाक युद्ध के बीच सीएम धामी की हाईलेवल मीटिंग, चारधाम यात्रा में ड्रोन से निगरानी, चेकिंग अभियान तेज़ के निर्देश

देहरादून: भारत पाकिस्तान टेंशन के बाद उत्तराखंड सरकार भी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार की गई तैयारी के साथ ही तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई.

सीएम धामी ने कहा राज्य में वर्तमान समय में स्थिति सामान्य है लेकिन सभी विभाग और अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें. उन्होंने अधिकारियों को बॉर्डर क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान और जिलों में सामरिक महत्व के स्थलों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें. सीएम धामी ने कहा राज्य में संवेदनशील स्थानों, महत्वपूर्ण स्थानों, चारधाम यात्रा स्थलों, अन्य मार्गों पर सुरक्षा के बेहतर उपाय किए जायें. वेरिफिकेशन ड्राइव में तेजी लाने के साथ ही संदिग्ध लोगों की पहचान और सत्यापन करने के निर्देश दिए. उन्होंने सोशल मीडिया और अन्य माध्यम में संवेदनशील खबरों एवं फेक न्यूज पर कार्रवाई करने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा भारत की एकता में ही उसकी शक्ति है. हम हर चुनौती से निपटने के लिए सक्षम हैं.