भारत-पाक टेंशन के बीच उत्तराखंड में छुट्टियां कैंसिल, लीव पर गए कर्मचारियों को बुलाया वापस

देहरादून: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ रहे तनाव के चलते देश के तमाम राज्यों में भी एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. इस कड़ी में उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में आपात स्थिति की संभावना को देखते हुए कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने का आदेश जारी किया है.

देश में इस समय युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं और इसको देखते हुए केंद्र सरकार राज्यों को भी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दे चुकी है. उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने मौजूदा स्थितियों को देखते हुए सभी कर्मचारी की छुट्टियां निरस्त करने का आदेश जारी किया है. इस आदेश के बाद अब छुट्टी पर गए कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर लौटना होगा. फिलहाल यूपीसीएल में किसी को भी अपरिहार्य परिस्थितियों के अलावा छुट्टी नहीं मिल सकेगी.

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में अपने आदेश में लिखा है कि वर्तमान में देश में आपात स्थिति उत्पन्न होने की आशंका को देखते हुए अवकाश पर गए सभी कर्मचारी की छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है. साथ ही यह निर्देशित किया जाता है कि कॉर्पोरेशन में काम करने वाला कोई भी कर्मचारी अपना मुख्यालय छोड़कर नहीं जाएगा.