सीएम सुखविंदर सिंह सूक्खु ने हाल ही में भाजपा पर निशाना साधा । सीएम ने कहा कि आज जब हम जनता की अदालत में जा रहे हैं तो उन कामों का ब्यौरा भी दे रहे हैं, जो हमने 15 महीने में किये हैं।
पहले भाजपा पूछती थी कि हम महिलाओं को 1500 रुपये कब देंगे? पर जब हमने देना शुरू किया तो उन्होंने रोकने की हर सम्भव कोशिश की। लेकिन हमें हमारी माताओं-बहनों को यह सम्मान राशि देने से कोई ताकत नहीं रोक सकती।