लुधियाना डीएमसी अस्पताल से भर्ती किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को रात करीब नौ बजे पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया है। उन्हें लेने खनौरी बॉर्डर से किसान नेता पंधेर व अन्य किसान लुधियाना पहुंचे थे। पंधेर व अन्य किसान डल्लेवाल को लेकर खनौरी बॉर्डर के लिए रवाना हुए।
इससे पहले किसानों और पुलिस प्रशासन के बीच शुक्रवार शाम खनौरी बॉर्डर पर बैठक हुई। करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक में किसानों के आगे झुकते हुए पुलिस प्रशासन ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को डीएमसी अस्पताल से छोड़ने की हामी भर दी।
भारतीय किसान यूनियन एकता (सिद्धूपुर) के प्रदेश महासचिव काका सिंह कोटड़ा ने बताया कि बैठक में पटियाला रेंज के डीआईजी अमनदीप सिंह सिद्धू के अलावा पटियाला के एसएसपी डॉ. नानक सिंह मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ने बिना किसी शर्त के किसानों की मांग को मान लिया और जल्द ही डल्लेवाल को रिहा किया जा रहा है।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर उन्हें लेने के लिए लुधियाना रवाना हुए हैं। रात करीब आठ बजे पंधेर डीएमसी पहुंचे और डल्लेवाल के साथ मुलाकात की। कोटड़ा ने कहा कि रिहाई के बाद डल्लेवाल को सीधा खनौरी बॉर्डर पर लाया जाएगा। जहां वह अपने आमरण अनशन को जारी रखेंगे।