पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे से पहले हर्षिल पहुंचे सीएम धामी, लिया तैयारियों का जायज़ा

पीएम मोदी शीतकालीन यात्रा के लिए जल्द ही मुखबा आ सकते हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुटा है. इसी कड़ी में आज सीएम धामी भी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हर्षिल पहुंचे. यहां सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

इस समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की महत्वपूर्ण यात्रा को स्मरणीय और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश सीएम धामी ने दिये. साथ ही सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय संस्कृति एवं पारंपरिक धरोहर को प्रदर्शित करने के संबंध में भी विशेष प्रबंध किए जाएं, जिससे प्रदेश का समृद्ध पर्यटन और अधिक सशक्त हों.