पिथौरागढ़ के हाईवे पर हुए भूस्खलन को लेकर बोले सीएम धामी, कहा- जल्द मार्ग खोला जाएगा - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

पिथौरागढ़ के हाईवे पर हुए भूस्खलन को लेकर बोले सीएम धामी, कहा- जल्द मार्ग खोला जाएगा

दून विश्वविद्यालय देहरादून पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे जल्द खुल जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर लैंड स्लाइड से यातायात प्रभावित हुआ है।

 

लेकिन राहत की खबर है कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मलबे को हटाने के लिए त्वरित कदम उठाए जाने के साथ जिला प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मार्ग को खोलने के निर्देश दिए हैं।