पंजाब के इन इलाकों में रहेगी बंद बिजली , 10 से दोपहर 2 बजे तक लगेगा कट - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

पंजाब के इन इलाकों में रहेगी बंद बिजली , 10 से दोपहर 2 बजे तक लगेगा कट

बंगा : बंगा के अधीन आते कुछ इलाकों में कल लंबा बिजली कट लगने जा रहा है। इस बारे जानकारी देते सहायक कार्यकारी इंजीनियर पावरकाम शहरी बंगा ने बताया कि 220 के.वी. सब स्टेशन बंगा से चलते 11 के.वी. फीडर यू.पी. एस नम्बर 2 (गोसला) की जरूरी मुरम्मत होने के कारण बिजली सप्लाई 11 दिसम्बर दिन बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी, जिसके चलते इसके अधीन आने वाले एरीए गांव पुनिया, अम्बेडकर नगर, भूखड़ी, नागरा, भरोमजारा, दुसांझ खुर्द, सोत्रा, चक कलाल, महिरम पुर बस्ती, बतुल्ली, मल्लूपोता, लंगेरी, मंगूवाल, ए.एस. फरोजन नागरा आदि की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।