देहरादून की नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के रिटायर इंजीनियर के घर 16 अगस्त की रात हुई लाखों की चोरी मामले का खुलासा किया है।
आरोपियों के पास से 41 लाख के गहनें और डॉलर भी बरामद
इस मामले में पुलिस ने पंजाब निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनसे 41 लाख रु के गहने और डॉलर भी बरामद किए गए। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया की दूधली रोड से 20 वर्षीय सौरभ और 22 वर्षीय मंदीप दोनों निवासी पंजाब को गिरफ्तार किया है।