देशभर में राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार जारी है, तमाम विपक्षी दल चुनाव प्रचार में एड़ी चोटी का चोट लग रहे हैं । इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश की जनता को संबोधित किया और कहा कि हिमाचल की जनता धनबल को हराएगी और जनबल को जिताएगी
। अपने संबोधन के दौरान सीएम ने कहा कि जनता की ताकत है जो विधायक मंत्री और मुख्यमंत्री बनाती है ।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आगे कहा कि 1 जून को होने वाला चुनाव मुख्यमंत्री की कुर्सी का चुनाव नहीं बल्कि आपकी भावना का चुनाव है इस चुनाव में आप लोकतंत्र को दिशा दिखा सकते हैं ।