दून विश्वविद्यालय देहरादून में आयोजित व्याख्यानमाला में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल रि.लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने शिरकत की। इस दौरान उन्होने द्वीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होने कहा कि जिस प्रकार से गंगा का प्रवाह अनादिकाल से जीवन का आधार रहा है, उसी प्रकार यह व्याख्यानमाला भी ज्ञान और विचारों के प्रवाह को आगे बढ़ाकर सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए नई दिशा प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मंथन से संवाद और समाज की चुनौतियों का स्थायी समाधान निकलता है जो राज्य और राष्ट्र के विकास में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए नागरिकों को अपने कर्तव्य और जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि एआई और तकनीकी नवाचारों को अपनाकर हम अपने लक्ष्यों को तेजी से प्राप्त कर सकते हैं। राज्यपाल ने भ्रष्टाचार और नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि यह देश की प्रगति में बाधक हैं। इसकी चेन तोड़ने की जरूरत है।