जार्जिया हादसे में पंजाब के पति-पत्नी की मौत, इलाके में शोक की लहर - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

जार्जिया हादसे में पंजाब के पति-पत्नी की मौत, इलाके में शोक की लहर

पंजाब में एक दुखभरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जार्जिया हादसे में सुनाम उधम सिंह वाला के रहने वाले पति-पत्नी की मौत हो गई है, जिसके बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी अनुसार स्थानीय निवासी रविंदर सिंह और उनकी पत्नी गुरविंदर कौर जो जॉर्जिया में काम करते थे और रहते थे, वहां एक दुर्घटना में मौत हो जाने की खबर है। बता दें कि आज शाम जार्जिया में घटे दर्दनाक हादसे में जिन पंजाब के 11 लोगों की मौत हुई है, उनमें उक्त पति-पत्नी भी शामिल थे।

इस मौके पर उनके परिवार के सदस्य कुलदीप सिंह बाबा केंची ने कहा कि रविंदर सिंह और उनकी पत्नी गुरविंदर सिंह जो जॉर्जिया देश के एक हिंदुस्तानी रेस्तरां में काम करते थे, उनके साथ वहां हादसा हो गया जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है और उन दोनों पति-पत्नी की भी दर्दनाक मौत हो गई है। परिजनों ने उनके शव को भारत लाने की मांग की है।