जनबल का हाथ थामकर धनबल की राजनीति को हराना है : सीएम सुखविंदर सिंह सूक्खु

हिमाचल प्रेदश के सीएम सुखविंदर सिंह जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगे है । वहीं कुटलैहड़ के बंगाणा से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु ने अपने सम्बोधन में कई अहम बातें कही ।

 

सीएम ने कहा कि मेरा फोकस लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव दोनों पर बराबर है। मेरा लक्ष्य जनबल का हाथ थामकर धनबल की राजनीति को हराना है। जनता की अदालत में जाकर मैं अनुरोध कर रहा हूँ कि जिन लोगों ने जनता की भावनाओं का सौदा किया है, उन्हें सबक सिखाना है।