गोली मारकर हत्या करने के मामले में तीन गिरफ्तार, गांवों में दिनदहाड़े मचाया हड़कंप - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

गोली मारकर हत्या करने के मामले में तीन गिरफ्तार, गांवों में दिनदहाड़े मचाया हड़कंप

बीते रविवार को डीघल निवासी एक व्यक्ति को गोली मारने के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान डीघल निवासी आकाश व लाल बहादुर व निलौठी निवासी समीर के तौर पर की गई।

आरोपितों से वारदात में प्रयोग में लाई गई गाड़ी बरामद की गई। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बता दें कि गली से तेज मोटरसाइकिल दौड़ने से रोकने की बात पर यह कहासुनी शुरु हुई थी। जिसका विवाद इस हद आ बढ़ा कि आरोपितों ने घर पहुंचते हुए जानलेवा हमला कर दिया।

थाना दुजाना के अंतर्गत पुलिस चौकी डीघल प्रभारी उप निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया, डीघल निवासी योगेश ने शिकायत देते हुए बताया कि 18 अगस्त 2024 की शाम को घर पर बैठे हुए थे, तभी वहां पर हमारे ही गांव के कुछ लड़के आए और मार-पिटाई करने लगे, शोर सुनकर जब हम वहां पर आए तो उपरोक्त व्यक्ति मौके से भाग गए।