गर्मी का बढ़ता सितम, राज्य में येलो अलर्ट जारी

अब जून का भी एक पखवाड़ा बीत चुका है,लेकिन अभी तक मॉनसून सक्रिय नहीं हुआ है। दूसरी ओर दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में हीटवेव और तापमान में वृद्धि ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे आने के तैयार ही नहीं है, कूलर-पंखे फेल होने के बाद अब एसी भी कभी-कभी इस प्रचंड गर्मी के आगे हार मान लेता है। दिल्ली की बात करें तो 19 और 20 जून को हल्की बारिश के संकेत हैं, लेकिन तापमान नहीं घटेगा। पहाड़ी राज्यों सहित यूपी, बिहार, पंजाब में भी लोग गर्मी के आगे बेबस हैं। हालांकि 20 जून के बाद लोगों को अच्छी बारिश की उम्मीद है।

हरियाणा की बात करें तो यहां भी 18 से 21 जून तक लू का येलो और ऑरेंज अलर्ट है। इस दौरान यहां भी गरज चमक की संभावना है। मौसम विभाग ने इस बीच तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई है।