खाड़ी देशों में भेज रहे धोखेबाज ट्रैवल एजेंट, हो रहा शारीरिक शोषण, झेल रही यातनाएं

खाड़ी देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के प्रयासों को लेकर संसद में राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने जवाब देते हुए दावा किया कि पिछले पांच वर्षों में 38 हजार से ज्यादा भारतीयों को वापस लाया गया है, जिनमें अधिकतर महिलाएं हैं।

राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल खाड़ी देशों में पंजाब की बेटियों और बहनों के साथ हो रहे शोषण को लेकर काफी गंभीर हैं और समय-समय पर वह इस गंभीर मुद्दे को लेकर सदन में लगातार आवाज उठाते रहे हैं। उनके प्रयासों से पिछले दो वर्षों में पंजाब की 100 से अधिक बेटियों और बहनों को वापस लाया गया है, जिन्हें ट्रैवल एजेंटों ने मोटे वेतन का लालच देकर वहां फंसा दिया था।

राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने हंगामेदार शीतकालीन सत्र के दौरान सवाल पूछा कि अरब देशों में कितनी भारतीय महिलाएं फंसी हुई हैं और पिछले पांच वर्षों में कितने भारतीयों को वापस लाया गया है। केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय ने अरब देशों से हो रही मानव तस्करी का जिक्र करते हुए कहा कि 9 देशों में भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं। संत सीचेवाल की ओर से पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मंत्रालय ने कहा कि पांच साल के दौरान 9 अरब देशों से 38 हजार 917 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया गया है। वहां जिन लोगों का शोषण किया जाता था, उनसे अधिक काम लिया जाता था, उन्हें गुलाम बनाकर रखा जाता था। काम के बदले भुगतान नहीं किया जाता था और कई अन्य गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।