कॉन्सर्ट से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगंवत मान ने की दिलजीत से मुलाकात, जानें क्या रहा खास - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

कॉन्सर्ट से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगंवत मान ने की दिलजीत से मुलाकात, जानें क्या रहा खास

 गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh Concert) का आज चंडीगढ़ के सेक्टर- 34 स्थित प्रदर्शनी ग्राउंड में कॉन्सर्ट है। कॉन्सर्ट से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगंवत मान ने दिलजीत से मुलाकात की है। दिलजीत ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा की।उन्होंने लिखा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बहुत प्यार मिला। आज बड़े भाई ने छोटे भाई की तरह प्यार दिया। भगवंत मान के साथ उनके परिवार ने भी दिलजीत दोसांझ से मुलाकात की। बता दें कि दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया, पंजाब के सीएम भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शामिल होंगा। इसे लेकर चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी विशेष व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं। स्वयं डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया है। उनके साथ पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।