केंद्र से झंगोरे के लिए एमएसपी घोषित करने की सीएम धामी ने उठाई मांग, कृषि मंत्री से की बात

देहरादून: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड के दौरे पर हैं. सोमवार पांच मई को मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग की केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय कृषि मंत्री से झंगोरा के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) घोषित करने की पैरवी.

समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों तक वैज्ञानिकों की पहुंच सुनिश्चित कराए जाने के लिए वैज्ञानिकों की 2 हजार टीमें बनाई जा रही हैं. वैज्ञानिकों की टीमें देश के हर जिले में जाकर वहाँ कि भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार उत्पादन में वृद्धि, किसानों को आधुनिक खेती और तकनीकी से जोड़ने, कृषि और बागवानी से जुड़े विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी देंगी.