कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की 18 जून से होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। यह निर्णय यूजीसी नेट की परीक्षा को लेकर लिया गया है। इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से अधिसूचना जारी कर विद्यार्थियों को जानकारी दी गई है। 18 जून को पांच विषयों की परीक्षाएं थी, जिसमें से एक सुबह के और चार शाम के सत्र में होनी थी। ये परीक्षाएं अब अलग-अलग तिथियों में होंगी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया 18 जून को सुबह के सत्र में बैचलर्स इन लाइब्रेरी एंड इनर्फोमेशन साइंस का चौथा पेपर इनर्फोमेशन सोर्सस पार्ट एक की परीक्षा अब 27 जून को होगी। वहीं सुबह के सत्र में होने वाला एमए हिंदी प्रीवियस का चौथा पेपर आधुनिक हिंदी काव्य का चौथा पेपर, एमए इंगलिश प्रीवियस का चौथा पेपर लिटरेचर इन इंग्लिश 1914-2000 और एमए पंजाबी प्रीवियस का चौथा पेपर पंजाबी साहित्य दा इतिहास की परीक्षाएं 28 जून को होगी। जबकि एमए हिस्ट्री प्रीवियस का तीसरा पेपर कोलोनीक्ल इंडिया 1757-1857 की परीक्षा 20 जून को होगी। उन्हाेंने बताया कि कई दिनों से विद्यार्थी मांग कर रहे थे कि 18 जून की परीक्षाओं को स्थगित किया जाए। विद्यार्थियों की सहूलियत को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है। जिन विद्यार्थियों की परीक्षा 18 जून को होनी थी, वह अलग-अलग विषयों की परीक्षाएं अलग तिथि को आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओं का शेड्यूल वेबसाइट पर डाल दिया गया है।