ओल्ड मसूरी में कस्तूरी विंटर कौथिग का हुआ आयोजन, प्रदेश की प्रथम महिला गुरमीत कौर ने किया शुभारंभ - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

ओल्ड मसूरी में कस्तूरी विंटर कौथिग का हुआ आयोजन, प्रदेश की प्रथम महिला गुरमीत कौर ने किया शुभारंभ

खबर देहरादून से है जहाँ ओल्ड मसूरी रोड में कस्तूरी विंटर कौथिग-2024 का आयोजन किया गया. महोत्सव का प्रथम महिला गुरमीत कौर ने उद्घाटन किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रथम महिला गुरमीत कौर ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

उन्होंने महोत्सव में लगे विभिन्न स्टालों का भ्रमण भी किया साथ ही कहा कि यह महोत्सव उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति, महिला सशक्तिकरण, और स्थानीय उत्पादों को पहचान दिलाने का एक महत्वपूर्ण मंच है।

उन्होंने स्वयं सहायता समूहों और महिला उद्यमियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल सांस्कृतिक पहचान को सुदृढ़ करते हैं बल्कि स्थानीय लोगों को आर्थिक सशक्तिकरण का अवसर भी प्रदान करते हैं। उन्होंने उत्तराखंड की महिलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे यहां की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं।