सचिवालय में उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मिलकर सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से अभद्रता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई सुनिश्चित कराने को मुख्य सचिव को एक़ पत्र भी सौंपा है।एसोसिएशन अध्यक्ष आनंद बर्द्धन ने मुख्य सचिव को बुधवार को हुई घटना की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, ये हर हाल में सख्ती के साथ सुनिश्चित कराया जाए। सरकारी काम में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की नजीर पेश की जाए। ताकि भविष्य में कभी भी कोई ऐसी घटना को दोहराने की सोच भी न सके।
मुख्य सचिव ने इस संबंध में सचिव गृह को आरोपियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था का तत्काल परीक्षण कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।